E-Mail के जरिए मॉल में बम होने की सूचना मिली, मच गई अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 12:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात में सूरत शहर के उमरा क्षेत्र में मंगलवार को एक मॉल में बम होने का ईमेल मिला जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि वीआर मॉल को आज अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ईमेल मिला था, जिसमें मॉल में बम होने की बात कही गयी थी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की सभी टीमें, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड तथा दमकल की गाड़यिों सहित दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और मॉल में खरीददारी करने आए लोगों को मॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि अब तक मॉल की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। ईमेल की जांच करने पर पता चला है कि 50 कमर्शियल जगहों पर इस तरह के ईमेल भेजे गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कारर्वाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News