मोदी के नोटबंदी का असर, जोड़े ने सिर्फ 500 रुपए में लिए 7 फेरे

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद जहां एक तरफ विपक्षी दल मोदी के खिलाफ सड़कों पर हैं वहीं शादी वाले घरों में नोटबंदी को लेकर खासी परेशानी है। इन सब परेशानियों के बीच एक जोड़े ने लोगों के सामने मिसाल पेश की है। गुजरात में सूरत के परिवार ने ढाई लाख से नहीं बल्कि सिर्फ 500 रुपए में शादी कर एक मिसाल पेश की। सुनने में यह अजीब लग रहा है लेकिन ये सच है। दरअसल नोटबंदी के बाद इनको भी पैसों की दिक्कत आ रही थी लेकिन इन्होंने मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए दिखावे की बजाए बेहद कम खर्च में निपटाने का फैसला किया।

दोनों वर और वधू के परिजनों ने फैसला किया कि मेहमानों को सिर्फ चाय और पानी ही परोसा जाएगा। शादी हुई और इसमें शिरकत करने के लिए कई अतिथि भी आए जिन्हें चाय और पानी दिया गया। शादी के बाद दुल्हन ने कहा कि हमने वर्तमान स्थितियों पर गौर करने के बाद यह फैसला किया कि खर्चीली शादी करने की बजाय हम सिर्फ चाय और पानी ही मेहमानों को परोसा जाएगा। शादी के बाद दुल्हे ने कहा कि हमारी शादी की तारीख तय हो चुकी थी। लिहाजा हमने ग्रांड मैरिज करने की बजाय 'चाय-पानी' वाला शादी करने का चुनाव किया। सूरत में इस शादी के काफी चर्चे हो रहे है। इस शादी में मेहमानों पर बस 500 रुपए ही खर्च हुए। जहां लोग शादी पर लाकों फूंक देते हैं उनके लिए ये जोड़ा किसी प्रेरणा से कम नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News