सूरत: 12 साल की उम्र में बच्ची बनी संन्यासी, जैन दीक्षा ली

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 06:14 PM (IST)

सूरतः 12 साल की बच्ची ने जिंदगी के ऐशो-आराम को त्याग कर संन्यास की राह पर चल पड़ी है। सूरत की रहने वाली 12 साल की खुशी ने जिंदगी का हर सुख त्याग कर बुधवार को जैन दीक्षा ले ली। दीक्षा लेने के बाद खुशी ने कहा कि इस दुनिया की जितनी भी खुशियां हैं वो स्थायी नहीं हैं, सिर्फ साधारण जीवन जीने से ही शांति और मोक्ष मिल सकता है। खुशी अपने परिवार में दीक्षा लेने वाली इकलौती सदस्य नहीं है, उससे पहले उनके परिवार में चार लोग भी जैन दीक्षा ले चुके हैं।
PunjabKesari
खुशी के पिता विनीत शाह एक सरकारी कर्माचारी हैं। खुशी के दीक्षा लेने पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। एक बार संत बन जाने के बाद वह कई लोगों के जीवन में उजाला करेगी। खुशी ने पिछले साल नंवबर में ही छठी क्लास से स्कूल छोड़ दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News