ललित मोदी के खिलाफ सुनवाई करेगा SC, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पर की थी अपमानजनक पोस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि IPL के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ “अपमानजनक” टिप्पणी की थी। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जस्टिस जे.बी. पारदीवाला की पीठ को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बताया कि मोदी ने बिना किसी आधार के रोहतगी के खिलाफ “अपमानजनक आरोप” लगाए हैं।

 

पीठ ने कहा कि हमें दस्तावेज उपलब्ध कराइए। हम IA (अंतरिम आवेदन) को अगले शुक्रवार को उपयुक्त पीठ के समक्ष रखेंगे।” IPL के पूर्व आयुक्त ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रोहतगी के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं। बताया जाता है कि बाद में एक और पोस्ट में, उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता से माफी मांगी।

 

इससे पहले शीर्ष अदालत ने पिछले साल एक अगस्त को शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन को IPL के पूर्व प्रमुख और उनकी मां बीना मोदी से जुड़े पारिवारिक संपत्ति विवाद को निपटाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया था। वरिष्ठ अधिवक्ता रोहतगी संपत्ति विवाद में बीना मोदी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों में से एक हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News