DA Hike: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! Supreme Court ने दिया 25% DA देने का निर्देश

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिस आवाज को बार-बार नजरअंदाज किया गया, आज उसे देश की सबसे बड़ी अदालत ने सुना है। वर्षों से बकाया महंगाई भत्ते की मांग कर रहे पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को आखिरकार राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने वो फैसला सुनाया है, जिसका इंतजार लाखों परिवार कर रहे थे।

क्या है मामला?
पश्चिम बंगाल में लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों और राज्य सरकार के बीच महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) को लेकर टकराव चल रहा था। कर्मचारियों का आरोप था कि राज्य सरकार केंद्र के समान DA दरें लागू नहीं कर रही है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। यह मामला पहली बार 2022 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और अब तक करीब 18 बार इसकी सुनवाई टल चुकी थी।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश:
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने शुक्रवार को राज्य सरकार को तीन महीने के भीतर कर्मचारियों को 25% बकाया DA का भुगतान करने का अंतरिम आदेश जारी किया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह अंतरिम राहत है और आगे की सुनवाई में बाकी दावों पर भी विचार होगा।

कर्मचारियों में जश्न का माहौल:
इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल के लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी खुश हैं। कर्मचारियों ने इसे "हक की जीत" बताते हुए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वे वर्षों से आर्थिक समानता और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे थे, जो अब न्याय के रास्ते पर आगे बढ़ी है।

सरकार की जिम्मेदारी बढ़ी:
अब देखना यह होगा कि पश्चिम बंगाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किस गति से अमल करती है। तीन महीने की समयसीमा में भुगतान करना अनिवार्य है और इस आदेश को टालना अब राज्य सरकार के लिए आसान नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News