सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव, फिल्म ''गंगूबाई काठियावाड़ी'' का नाम बदल लें...आज फिर से होगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 08:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ कई मामले लंबित होने का जिक्र किया और सुझाव दिया कि फिल्म का नाम बदलने पर इसके निर्माता विचार कर सकते हैं। आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म इस शुक्रवार को रीलिज होने का कार्यक्रम है। फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है, जो संजय लीला भंसाली की कंपनी है।

 

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी की पीठ ने प्रोडक्शन हाउस सहित प्रतिवादियों को फिल्म का नाम बदलने का सुझाव दिया। पीठ ने बाबूजी रावजी शाह की याचिका की सुनवाई का फैसला करते हुए आदेश दिया कि 24 फरवरी के लिए बोर्ड के शीर्ष पर सूचीबद्ध किया जाए। खुद के गंगूबाई का दत्तक पुत्र होने का दावा कर रहे शाह, ने बंबई हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय में अपील की है, जिसमें फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने सहित उन्हें विभिन्न राहत देने से इनकार कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News