SRH vs PBKS: अंपायर के फैसले पर आगबबुला हो गए श्रेयस अय्यर, बीच मैदान में खो बैठे आपा, वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 में शनिवार, 12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान न केवल बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया, बल्कि एक अजीबोगरीब घटना भी हुई, जिसने मैदान पर गर्मागर्मी का माहौल बना दिया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उस समय भड़क उठे जब अंपायर ने डीआरएस लेने का फैसला लिया, और इसके बाद जो हुआ, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या था पूरा मामला? यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान पाचवें ओवर में हुई, जब पंजाब के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया, जबकि मैक्सवेल को लगा कि गेंद क्रीज के बहुत अंदर थी। इस पर उन्होंने डीआरएस की मांग की, और अंपायर ने इसे स्वीकार करते हुए थर्ड अंपायर से निर्णय लेने के लिए रेफर कर दिया।
Not our night! 💔 pic.twitter.com/QYNhV3KsoQ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2025
यह देखकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने तुरंत अंपायर से कहा, "डीआरएस रेफर करना है तो मुझसे पूछिए, मैं टीम का कप्तान हूं!" हालांकि उस दौरान समय खत्म नहीं हुआ था और श्रेयस ने डीआरएस के लिए इशारा भी किया।
Shreyas Iyer getting angry is a very rare sight. pic.twitter.com/mZG2D7BNcM
— PIXEL77 (@SaviourShrey96) April 12, 2025
DRS का नियम: किसी भी फील्डिंग टीम के द्वारा डीआरएस की मांग करने पर, नियम के मुताबिक, फील्ड अंपायर को पहले टीम के कप्तान से इस बारे में पूछना पड़ता है। इसके बाद ही थर्ड अंपायर को डीआरएस रेफर किया जा सकता है। लेकिन इस प्रक्रिया में अंपायर की ओर से सही तरीके से कदम न उठाए जाने पर श्रेयस अय्यर का गुस्सा समझ में आता है।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मैच में इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया, हालांकि अंत में क्रिकेट के उत्साहजनक माहौल को बिगाड़ने के बजाय खिलाड़ियों ने इसे एक और बेहतरीन मुकाबले का हिस्सा बना दिया।