Post Office की धमाकेदार स्कीम: घर बैठे हर महीने 20,000 रुपये कमाएं!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:13 AM (IST)
नई दिल्ली: हर व्यक्ति अपनी कमाई में से कुछ बचत करने और उसे ऐसे निवेश में लगाने की सोचता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और निवेश पर अच्छा रिटर्न भी मिले। खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह जरूरी होता है कि रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की व्यवस्था हो। इस दिशा में पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी है, जो न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि बैंक FD से बेहतर ब्याज दर भी देती है।
निवेश पर सरकारी सुरक्षा
पोस्ट ऑफिस की सभी सेविंग स्कीम्स में निवेश पर सरकार की गारंटी रहती है। SCSS में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिक बड़े-बड़े बैंकों की FD से ज्यादा ब्याज पा सकते हैं। इसके अलावा, इस स्कीम के माध्यम से 20,000 रुपये तक प्रति माह की नियमित आय सुनिश्चित की जा सकती है। इस योजना में निवेश की शुरुआत सिर्फ 1000 रुपये से की जा सकती है।
आकर्षक ब्याज दर
सरकार ने 1 जनवरी 2024 से SCSS निवेशकों को 8.2% सालाना ब्याज देने का निर्णय लिया है। यह न केवल नियमित आय का भरोसा देती है, बल्कि निवेश सुरक्षित होने के साथ टैक्स बेनिफिट्स (Income Tax Section 80C) भी प्रदान करती है। इस योजना में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये है।
पात्रता और खाता खोलने की शर्तें
SCSS में निवेश करने के लिए आयु 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। पति-पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। कुछ विशेष परिस्थितियों में उम्र की छूट भी दी जाती है, जैसे:
-
VRS लेने वाले व्यक्ति की उम्र 55 से 60 साल के बीच।
-
डिफेंस से रिटायर हुए कर्मचारी की उम्र 50 से 60 साल के बीच।
मैच्योरिटी और पेनल्टी
SCSS में निवेश का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। यदि कोई खाताधारक इस अवधि से पहले खाता बंद करता है, तो पेनल्टी लागू होती है। ब्याज का भुगतान हर तीन महीने में किया जाता है—अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन। अगर खातेधारक की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है, तो जमा राशि और ब्याज नॉमिनी को हस्तांतरित कर दी जाती है।
आय का कैलकुलेशन
यदि कोई वरिष्ठ नागरिक 30 लाख रुपये का निवेश करता है, तो 8.2% ब्याज के हिसाब से वार्षिक ब्याज 2.46 लाख रुपये होगा, यानी लगभग 20,000 रुपये मासिक। निवेश राशि 1000 रुपये के मल्टीपल्स में जमा की जाती है। SCSS वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित निवेश, नियमित आय और टैक्स लाभ का एक संतुलित विकल्प है। यह योजना न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि बुजुर्गावस्था में वित्तीय आत्मनिर्भरता का भरोसा भी देती है। नजदीकी डाकघर में जाकर आसानी से खाता खोला जा सकता है और सरकारी गारंटी के साथ निवेश की पूरी शांति का अनुभव किया जा सकता है।
