''The Kapil Sharma Show'' में होठों पर मज़ाक उड़ाना सुमोना चक्रवर्ती को पसंद नहीं...कह दी ये बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 10:53 AM (IST)

मुंबई:  देश-विदेश में सबसे चर्चित काॅमेडी शो द कपिल शर्मा केवल अपने काॅमेडियन या चुटकुलों से ही नहीं ब्लकि अपने शो के हर एक कैरेक्टर्स को लेकर भी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 

कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा सुमोना चक्रवर्ती जो कपिल की पत्नी के किरदार में नज़र आती है उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने होठों के मज़ाक उड़ाने के एक्सपीरियंस पर बड़ी बात कही। सुमोना का कहना है कि कपिल का उनके होठों पर किए जाने वाला मजाक कभी पसंद नहीं आया बल्कि वो अपने होंठों और चेहरे का मजाक उड़ाने पर डिस्टर्ब हो जाती है।

एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में सुमोना चक्रवर्ती ने बताया एक बार कपिल शूटिंग के वक्त अपनी लाइन्स भूल गए और उन्होंने सुमोना के होठों और मुंह का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया जिसके बाद वह काफी परेशान हो गई थीं। हालांकि बाद में अर्चना पूरन सिंह ने सुमोना को इस बारे में काफी समझाया था। इस बारे में बात करते हुए सुमोना ने कहा कि मुझे अच्छे से याद है हमारे पहले ही शो में कपिल ने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था... हालांकि ये कोशिश काम नहीं कर पाई थी और कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था. लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे लेकिन इससे दर्शक और वो खुश थे लेकिन मुझे बेहद बुरा लग रहा था।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News