आशा भोसले के निधन की अफवाहों पर बेटे आनंद भोसले ने दी सफाई, कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 09:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संगीत जगत की मशहूर गायिका आशा भोसले के निधन की अफवाहों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। एक फेसबुक पोस्ट में उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर यह झूठा दावा किया गया कि आशा भोसले का निधन हो गया है। देखते ही देखते यह खबर तेजी से वायरल हो गई और कई लोगों ने इसे सच मानकर एक-दूसरे को शेयर करना शुरू कर दिया।

हालांकि, अब इस पर आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने सामने आकर सच्चाई बताई है और इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

'मां पूरी तरह स्वस्थ हैं' – आनंद भोसले

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आनंद भोसले ने कहा,  “यह खबर पूरी तरह झूठी है। मेरी मां बिलकुल स्वस्थ हैं। कृपया इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।”

फेक पोस्ट से मची अफरा-तफरी

जिस फेसबुक पोस्ट से यह अफवाह शुरू हुई थी, उसमें लिखा था – “प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन, एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025)”

इस पोस्ट में आशा भोसले की माला लगी तस्वीर लगाई गई थी। बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक कई लोग इसे शेयर कर चुके थे।

हाल ही में कई कार्यक्रमों में दिखीं आशा भोसले

  • गौर करने वाली बात यह है कि आशा भोसले हाल ही में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आई थीं।
  • पिछले महीने वह रेखा की फिल्म 'उमराव जान' के थिएटर री-रिलीज़ पर हुई एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं।
  • इस कार्यक्रम में उन्होंने मशहूर गाना 'दिल चीज क्या है' भी लाइव गाया था।
  • इसके अलावा वह हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में भी मौजूद थीं।

संगीत की दुनिया की जानी-मानी हस्ती

आशा भोसले को भारतीय सिनेमा की सबसे बहुमुखी गायिकाओं में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 12,000 से ज्यादा गाने गाए हैं,

90 से अधिक फिल्मों में अपनी आवाज दी है।

उनके मशहूर गानों में शामिल हैं – ‘पिया तू अब तो आजा’, ‘दम मारो दम’, ‘रंग दे मुझे रंग दे’, ‘दिल चीज क्या है’ आदि।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News