Kapil Sharma's Cafe: देखें Video: कनाडा में Kapil Sharma के कैफे पर खालिस्तानी आतंकियों ने की गोलीबारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ इन दिनों कनाडा में खुले अपने नए कैफे को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैफे पर फायरिंग हुई है। हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

  क्या-क्या हुआ?
कनाडा में कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ का नया कैफे अभी-अभी खुला था, जिसमें कपिल भी मौजूद थे। कुछ ही दिनों पहले गिन्नी ने इसके लग्जरी अंदाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया—जिसे फैन्स और सितारों ने ढेरों बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कनाडा में ये हमलावर खालिस्तानी चरित्र के कट्टर समर्थकों में से हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि हमला करने वाला व्यक्ति आतंकी हरजीत सिंह लाडी हो सकता है—जो NIA की Most Wanted सूची में शामिल है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

आतंकवादी बयान: हरजीत सिंह लाडी ने दावा किया कि उसने यह दहशत फैलाने वाला हमला कपिल शर्मा की कुछ “टिप्पणियों” को लेकर किया, जो उन्हें और अन्य समूहों को अपमानजनक लगीं। कनाडा पुलिस ने हमलावरों की खोज शुरू कर दी है। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कानून प्रवर्तन एजेंसियां संज्ञान में लेकर जांच कर रही हैं।

बता दें कि कपिल और गिन्नी ने कुछ दिन पहले ही इस खास जगह की शुरुआत की थी। गिन्नी चतरथ की शेयर की हुई क्लिप ने इस कैफे को लग्ज़री और ट्रेंडी दोनों बताया। फिल्मी सितारों और फैन्स ने बधाई के संदेश भेजे—जिनमें कीकू शारदा का प्यार भरा कमेंट भी शामिल था।

 मधुर वातावरण में कड़वी खटास
कपिल शर्मा का नाम सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा जैसे देशों में भी लोकप्रियता की ऊँचाइयों तक पहुंचा हुआ है। उन्होंने यहां कई स्टैंडअप शोज किए हैं और इसी वजह से उन्होंने कनाडा में नया रेस्टोरेंट खोलकर अपने फैन्स को करीब लाने की पहल की थी। लेकिन फायरिंग की इस घटना ने इस ख़ुशी भरे पल को गहरे सदमे में बदल दिया है।

पुलिस जांच: कनाडा पुलिस हमलावरों के पीछे लगी हुई है।  कानूनी कार्रवाई: आरोपी के खिलाफ अपहरण, आतंकवाद और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लग सकते हैं।  कपिल शर्मा और उनके टीम के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News