कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद टीम ने शेयर किया भावुक मैसेज- हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला...

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ द्वारा कनाडा में खोले गए 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार को गोलीबारी की खबर ने सबको चौंका दिया है. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इसने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है.

कैप्स कैफे का भावुक बयान

इस घटना पर कैप्स कैफे की ओर से एक भावुक बयान सामने आया है. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया है, "हमने इस कैफे को अपनी कम्युनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वे शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे. हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है. हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमने हार नहीं मानी है. आप सभी के सपोर्ट और दुआओं के लिए धन्यवाद. यह कैफे आपके भरोसे की वजह से है. आइए हम सब मिलकर हिंसा का विरोध करें और यह सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो." पोस्ट में यह भी बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द ही वापसी करेगा.

PunjabKesari

कनाडा पुलिस की जांच जारी

कनाडा की सरे पुलिस ने इस फायरिंग मामले में बयान जारी किया है. उनके मुताबिक, 10 जुलाई की सुबह करीब 1:50 बजे सरे पुलिस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित कैफे पर गोली चलने की सूचना मिली थी. पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि गोलियां कैफे की ओर चलाई गई थीं, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ. उस समय स्टाफ के सदस्य अंदर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और आसपास के लोगों से जानकारी व सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश कर रही है. सरे पुलिस सेवा की फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट (FLIS) टीम ने जांच की जिम्मेदारी संभाली है और अन्य घटनाओं से संबंध या किसी मकसद की भी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी संदिग्ध की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही कनाडा में अपने इस आलीशान कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था, जो उनके फैंस के लिए एक खूबसूरत तोहफा था. सोशल मीडिया पर इसके शानदार इंटीरियर की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं और फैंस अपने करीबियों के साथ यहां कॉफी का लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन 10 जुलाई को अचानक इस कैफे पर फायरिंग हुई. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो रहे हैं. इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. कपिल शर्मा ने लगभग 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस कैफे का निर्माण कराया था. फैंस को इस बात की तसल्ली है कि कपिल की टीम ने जल्द ही वापसी का वादा किया है.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News