Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में अचानक गिरावट, जानिए क्या है इसकी असली वजह?

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के घरेलू कमोडिटी बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली और वैश्विक राजनीतिक तनाव में कमी के कारण मांग कम होने से ये कीमती धातुएं रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थोड़ी गिरावट पर आई हैं। वहीं, डॉलर की कमजोरी ने कीमतों में तेज गिरावट को टालने में अहम भूमिका निभाई है।

MCX गोल्ड-सिल्वर प्राइस 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर एक्सपायरी वाले सोने में 0.08% की मामूली गिरावट के बाद कीमत 1,20,401 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, दिसंबर एक्सपायरी वाली चांदी 0.56% गिरकर 1,45,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले के सत्र में सोना 1,23,677 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था, जबकि चांदी ने 1,53,388 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया था।

डॉलर की कमजोरी ने दिया सहारा

डॉलर इंडेक्स में शुक्रवार को 0.20% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। चूंकि सोने की कीमतें वैश्विक स्तर पर अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं, इसलिए डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्राओं में सोना सस्ता हो जाता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग बढ़ जाती है। इस वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट नहीं आई।

आज सोने का रेट

मुंबई:
24 कैरेट सोना – 12,2290 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना – 11,2100 रुपये प्रति 10 ग्राम

दिल्ली:
24 कैरेट सोना – 12,2440 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना – 11,2200 रुपये प्रति 10 ग्राम

हैदराबाद:
24 कैरेट सोना – 12,2290 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना – 11,2100 रुपये प्रति 10 ग्राम

जयपुर:
24 कैरेट सोना – 12,2440 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना – 11,2200 रुपये प्रति 10 ग्राम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News