AI एक्सपर्ट Top-100 लिस्ट में शामिल हो चुकी है कातिल मां सूचना सेठ, 4 साल के मासूम बेटे को दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 04:33 PM (IST)

बेंगलुरु: गोवा पुलिस बेंगलुरु की स्टार्टअप सीईओ सुचना सेठ को पणजी ले आई है। सुचना पर उत्तरी गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या का आरोप है। पुलिस औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश करेगी। गोवा पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सुचना ने कथित तौर पर अपने पति के साथ 'अलगाव के रिश्ते' के कारण अपने बेटे की हत्या कर दी।


PunjabKesari

आपकों यह जानकर हैरानी होगी कि अपने ही बेटे की हत्या करने वाली यह कातिल मां एक माइंडफुल एआई लैब (Mindful AI Lab) की फाउंडर है, जिसे इसने 2020 में स्टार्ट किया था। इतना ही नहीं कातिल मां सूचना सेठ की माइंडफुल एआई लैब डेटा साइंस टीमों और स्टार्टअप्स को सलाह देने का काम करती है।सूचना  इस फील्ड में 12 सालों से काम कर रही है इतनी पढ़ी लिखी होने के बावजूज सूचना ने इतना खौफनाक कदम उठाया जो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है। बेटे को मौत के घाट उतारने वाली ये मां AI Ethics में टॉप-100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल रह चुकी है।  

कब हुआ शक
सुचना सेठ 6 जनवरी को अपने चार साल के बेटे के साथ उत्तरी गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में गईं। सोमवार की सुबह, उसने होटल से बेंगलुरु जाने के लिए कैब की व्यवस्था करने को कहा। जब उसने होटल से चेकआउट किया और अकेले बाहर आई, तो होटल के कर्मचारियों ने उसके बेटे के बारे में पूछताछ की, जिस पर उसने कहा कि वह उसके रिश्तेदार के घर पर था। ऐसे में आशंका हुई कि सुचना ने रविवार रात कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या कर दी। 
 
जब हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई करने के लिए उस कमरे के अंदर गया, जहां सुचना ठहरी हुई थी तो वहां स्टाफ को खून के धब्बे मिले और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन तक चलने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर कार को ऐमंगला पुलिस स्टेशन ले गया। जब पुलिस ने कार की जांच की तो उन्हें चार साल के बच्चे का शव मिला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News