अब स्कैमर्स की खैर नहीं! Google Chrome में आ रहा नया AI सिक्योरिटी फीचर
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपका पसंदीदा ब्राउजर और भी सुरक्षित होने वाला है। गूगल एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर लेकर आ रहा है जो क्रोम ब्राउजर की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देगा। यह नया फीचर खासकर ऑनलाइन धोखाधड़ी (स्कैम) से यूजर्स को बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।
अब अगर कोई भी क्रोम यूजर किसी ऐसी संदिग्ध वेबसाइट पर जाने की कोशिश करेगा जिस पर स्कैम होने की आशंका है या जिसका पुराना रिकॉर्ड धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है तो गूगल क्रोम तुरंत उसे एक चेतावनी (अलर्ट) देगा। यह नया फीचर एक तरह से आपके लिए एक AI सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम करेगा जो आपको ऑनलाइन खतरों से पहले ही आगाह कर देगा।
यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर का कैंसर से हुआ अचानक निधन, पूरी दुनिया में दौड़ी शोक की लहर
गूगल क्रोम के इस नए सुरक्षा फीचर को लेटेस्ट वर्जन 137 में शामिल किया गया है। गूगल ने इस फीचर को 'Gemini Nano' नाम दिया है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत की तरह काम करेगा। जब भी कोई संदिग्ध वेबसाइट खुलेगी तो यूजर को पूरे पेज पर एक चेतावनी दिखाई देगी।
इस चेतावनी के जरिए यूजर आसानी से यह पहचान सकेगा कि वह जिस वेबसाइट पर जा रहा है वह असली है या नकली और खतरनाक। अक्सर स्कैम करने वाले लोग यूजर्स को फर्जी वेबसाइटों के जाल में फंसाकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट लेते हैं। ऐसी नकली वेबसाइटों की पहचान करना आम इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी मुश्किल होता है। लेकिन गूगल के इस नए AI फीचर ने इस काम को बेहद आसान बना दिया है।
यह भी पढ़ें: दुखद खबर: Dangal और PK के जाने-माने और जादुई मेकअप आर्टिस्ट का हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
सबसे खास बात यह है कि गूगल का यह नया Gemini Nano फीचर ऑनलाइन नहीं बल्कि आपके डिवाइस (लैपटॉप या पीसी) पर ही काम करेगा। इसका मतलब है कि आपकी निजी जानकारी (प्राइवेसी) को किसी भी तरह का खतरा नहीं होगा। यह फीचर संभावित खतरों को तुरंत भांपकर आपको अलर्ट कर देगा। यह एक एडवांस AI स्कैनर की तरह होगा जो किसी भी वेबसाइट के इतिहास और उसकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आपको खतरों के बारे में पहले से ही सूचित कर देगा।
इस शानदार AI सुरक्षा फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को अपने लैपटॉप या पीसी पर गूगल क्रोम की 'Safe Browsing' सेटिंग में जाना होगा और वहां 'Enhanced Protection' के विकल्प को ऑन करना होगा। एक बार यह फीचर ऑन हो जाने के बाद जैसे ही आप किसी भी फर्जी या खतरनाक वेबसाइट पर जाने की कोशिश करेंगे आपको तुरंत एक चेतावनी संदेश मिलने लगेगा जो आपको संभावित नुकसान से बचाएगा। तो अब बेफिक्र होकर इंटरनेट सर्फिंग कीजिए क्योंकि गूगल क्रोम का AI सिक्योरिटी गार्ड हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है।