ऐसे ही नहीं हुई कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी, PAK को लग गई थी अटैक की भनक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: मिग-21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान करीब 55 घंटे तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहने के बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान वापस लौट आए हैं मगर यकीन मानिए उनकी रिहाई इतनी आसान नहीं थी। जैसे ही अभिनंदन के पाकिस्तान में होने की खबर आई तो नई दिल्ली फौरन हरकत में आ चुकी थी। इसके बाद अगले 30 घंटे तक प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय, भारतीय वायुसेना और एन.एस.ए. सिर्फ एक काम में लगे थे अभिनंदन की रिहाई और इसके लिए सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत दुनिया भर के देशों के जरिए पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

भारत ने सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्य देशों समेत कई देशों को अपने पाले में खड़ा कर लिया। हर देश को यह साफ-साफ बोल दिया था कि पाकिस्तान को भारतीय पायलट हर हाल में रिहा करना होगा। इसके बाद अमरीका ने पाक को कहा कि इंडियन नेवी कराची की ओर बढ़ेगी। पाकिस्तान पर बैलिस्टिक मिसाइल भी दागने की तैयारी है। इसके अलावा इंडियन आर्मी पाकिस्तानी बॉर्डर पर भी हमला बोलने को तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News