PoK में बिगड़े हालात तो राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारत से मांगी मदद, कहा-पाकिस्तानी राजदूत तलब कर मांगो जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 04:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK ) में हिंसक झड़पों के बाद बिगड़े हालात को लेकर यहां  राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने  भारत सरकार से मदद मांगी है। मिर्जा ने कहा कि मुजफ्फराबाद की स्थिति बहुत गंभीर है। उन्होंने अपील की है कि भारत इस मामले में तुरंत दखल दे और पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उनसे हालात के बारे में  स्पष्टीकरण मांगे।  मिर्जा ने  एक वीडियो बयान में  कहा कि आज सुबह लगभग पांच लाख लोग मुजफ्फराबाद और आसपास के शहरों में बिजली बिलों पर करों, सब्सिडी में कटौती का विरोध कर रहे थे।

 

उनकी मांग थी कि कि सरकार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भत्तों और विशेषाधिकारों को समाप्त करे। मिर्जा ने वैश्विक समर्थन के लिए आग्रह किया साथ ही भारत सरकार से अनुरोध किया कि संयुक्त राष्ट्र में पीओके का मुद्दा उठाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के राजदूत को तलब करे और उनसे पीओके में हो रही हिंसा पर जवाब मांगे। मिर्जा ने दावा किया पीओके में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। हमारी जान खतरे में है।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मुजफ्फराबाद में हजारों स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी कर दी थी। 

 
मिर्जा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रेंजर्स ने लाठीचार्ज की लॉन्ग मार्च को रोकने की कोशिश की। हालांकि, जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने पलटवार किया, वैसे ही रेंजर्स पीछे हट गए। थोड़ी देर बाद वे भारी संख्या में दोबारा आ गए। मिर्जा ने वीडियो संदेश में बताया कि रेंजर्स की गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। 19 से अधिक घायल हैं। मिर्जा ने आशंका जताई है कि मृतकों वालों की संख्या बढ़ सकती है। क्षेत्र में इंटरनेट पूरी तरह से बंद है।  वे एक निराशाजनक स्थिति में हैं। हालांकि, इन सबसे के बीच पीओके सरकार ने घोषणा की कि वे आवामी एक्शन कमेटी की सभी मांगों को स्वीकार कर हुए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। 

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News