ASTRA Missile: बिना देखे ही दुश्मन को कर देगा तबाह, तेजस से ‘अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 05:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने बुधवार को हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल ‘अस्त्र' का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया। मंत्रालय ने कहा, "इस परीक्षण में उड़ते लक्ष्य पर मिसाइल के सीधे प्रहार का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।" 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी उप-प्रणालियों ने सभी मिशन मापदंडों और उद्देश्यों को पूरा करते हुए सटीक प्रदर्शन किया।" अस्त्र मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है। 

क्या खास है ASTRA मिसाइल में?
लंबी रेंज: अस्त्र मिसाइल 100 किमी से ज्यादा दूरी पर मौजूद टारगेट को निशाना बना सकती है। 
एडवांस्ड गाइडेंस: इसमें लगे एडवांस्ड गाइडेंस और नेविगेशन सिस्टम इसे बेहद सटीक बनाते हैं। 

IAF में पहले से हो चुकी है शामिल 
अस्त्र पहले से ही भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल है। लेकिन अब यह तेजस MK1A वेरिएंट के लिए भी पूरी तरह तैयार हो गई है। इस सफल परीक्षण के बाद तेजस की मारक क्षमता और बढ़ जाएगी, जिससे भारत की वायु शक्ति को नया बल मिलेगा।

तेजस की ताकत बढ़ेगी
अस्त्र मिसाइल पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल की जा चुकी है। यह सफल टेस्ट LCA AF MK1A वेरिएंट के इंडक्शन की दिशा में एक बड़ा कदम है। तेजस लड़ाकू विमानों में इस मिसाइल के इंटीग्रेशन से भारत की एयर कॉम्बैट क्षमता और मजबूत होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News