हाइवे पर 35 सेकंड के खतरनाक स्टंट वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने काटा 55 हजार का चालान

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देख ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 55,000 का चालान काटा । वीडियो में देखा जा सकता है कैसे व्यस्त एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के बीच की इस कार से  स्टंटबाजी की जो किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी।

बता दें कि करीब 35 सेकंड के वीडियो में कार चालक ने एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं अब डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर कार को गोल-गोल घूमाकर स्टंट करते हुए देखकर वाहन चालक खुद ही रुक गए। इस वजह से आधे घंटे से अधिक समय तक सेक्टर-125 के पास जाम रहा। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 

जिसके बाद  नोएडा कमिश्नरेट पुलिस व ट्रैफिक विभाग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नंबर की पहचान कर ट्रैफिक विभाग ने 55,000 का चालान काटा है। कार से स्टंट करने वाले आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News