दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, Dual Degree प्रोग्राम को मिली मंजूरी
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में Dual Degree प्रोग्राम पास हो गया हैअब छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकते है। 30 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने शिक्षकों के प्रतिनिधियों की असहमति के बीच, Dual Degree प्रोग्राम को लागू करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
Dual Degree प्रोग्राम के तहत छात्र रेगुलर और ओपन लर्निंग के माध्यम से एक साथ दो शैक्षणिक डिग्री हासिल कर सकते है। जो छात्र कोविड-19 के कारण अपनी डिग्री पूरी करने से रोक दिए जाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें भी पाठ्यक्रम पूरा करने का एक विशेष मौका दिया जाएगा। जिन छात्रों ने कक्षा 8 तक हिंदी नहीं पढ़ी है, उनके लिए हिंदी विभाग के अंतर्गत हिंदी ईएल सेमेस्टर 1 और 2 में प्रस्तावित है।
वहीं, एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने अन्य प्रस्तावों के अलावा विश्वविद्यालय विभाग के शिक्षकों की पदोन्नति के नियमों में बदलाव, सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश में खामियों का भी विरोध किया.