छत से टकराए और फिर जमीन पर गिर पड़े...हवा में भयंकर झटका, विमान के अंदर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान अचानक आई तेज़ टर्बुलेंस ने हड़कंप मचा दिया। डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट, जो साल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रही थी, को मिंनियापोलिस-सेन्ट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस अप्रत्याशित स्थिति में 25 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
डेल्टा की एयरबस A330-900, जिसमें 250 से ज्यादा यात्री बैठ सकते हैं, करीब शाम 7:45 बजे आपातकालीन स्थिति के कारण लैंड हुई। टर्बुलेंस इतनी ज़ोरदार थी कि कई यात्री अपने सीट बेल्ट नहीं बांधने के कारण उड़ते हुए केबिन में चारों ओर टकरा रहे थे। एक यात्री, लीन क्लेमेंट-नैश ने बताया कि लोग छत से टकराए और फिर ज़मीन पर गिर गए। कैटरिंग के ट्रॉलियां भी ऊपर से नीचे गिर गईं। यह घटना कई बार हुई और काफी डरावनी थी।"
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
लैंडिंग के समय हवाई अड्डे पर फायर डिपार्टमेंट और पैरामेडिक्स टीम मौजूद थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज किया गया। एयरलाइन ने कहा कि वे सभी आपातकालीन सेवा कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभारी हैं।
बदलते मौसम के साथ बढ़ रहा है खतरा
ऐसे गंभीर टर्बुलेंस हादसे बेहद दुर्लभ माने जाते हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण जेट स्ट्रीम में बदलाव के चलते अब ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले साल मई में सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में भी टर्बुलेंस के कारण एक यात्री की मौत हुई थी, जो दशकों में पहली ऐसी घटना थी।
एक्सपर्ट की चेतावनी
विशेषज्ञों ने कहा है कि उड़ान के दौरान हमेशा सीट बेल्ट बांधना बेहद जरूरी है क्योंकि टर्बुलेंस अचानक और ज़ोरदार हो सकती है। साथ ही विमान कंपनियों को यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखना चाहिए, न कि केवल मुनाफे को।
डेल्टा एयरलाइंस का बयान
एयरलाइन ने इस घटना पर कहा कि वे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।