दोषियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:20 PM (IST)


 चंडीगढ़, 5 अगस्त -(अर्चना सेठी) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे श्रमिक मुआवजा अधिनियम के तहत शिकायतकर्ता को शेष ब्याज की लंबित राशि का 48 घंटे में भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। श्रम आयुक्त ने अपने फैसले में शिकायतकर्ता को 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि का भुगतान करने का फैसला दिया था।

 चौटाला आज रोहतक के जिला विकास भवन के डीआरडीए सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में 16 शिकायतों के अलावा तीन अतिरिक्त एजेंडे शामिल किये गए थे, जिनमें से ज्यादातर शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के संदर्भ में कमेटियां गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।

बैठक में रोहतक तेज कॉलोनी निवासी मंजू पत्नी रमेश कुमार ने ब्याज की लंबित राशि का भुगतान करवाने की मांग की थी। उपमुख्यमंत्री ने घटना की पूर्ण जानकारी लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे में लंबित राशि का भुगतान करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्थानीय ओमेक्स सिटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत के संदर्भ में उपायुक्त से कहा कि वे संबंधित विभाग के निदेशक से ओमेक्स द्वारा सरकार को जमा करवाई जाने वाली ईडीसी व आईडीसी की लंबित राशि, नगर निगम द्वारा ओमेक्स सिटी को टेक ऑवर करने के स्टेटस तथा अब तक ओमेक्स को जारी लाइसेंसों की संख्या के बारे में रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करने को कहा।  

दुष्यंत चौटाला ने अन्य शिकायतकर्ताओं की सुनवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को घर द्वार से कचरा एकत्रित करने के लिए तुरंत वाहन तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने एक अन्य शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संबंधित क्षेत्र में शीघ्र पानी के कनेक्शन करवाये तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बनियानी के खेतों से जल निकासी की शिकायत के संदर्भ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बारिश के पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने अटायल गांव में मीठे पानी की शिकायत के संदर्भ में सांपला के उपमंडलाधीश तथा सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंताओं की समिति गठित कर रिपोर्ट देने को कहा।
 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत दिनों नूंह में हुई हिंसा की जांच करवाई जा रही है। हिंसा के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी तथा किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राजनीतिक व्यक्ति हो या कोई सामाजिक कार्यकर्ता हो।


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह को नूंह में हुई हिंसा की जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा विभिन्न साक्ष्यों व जांच के आधार पर हिंसा में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की गई है तथा गिरफ्तारियां भी की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा व राजस्थान की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मिलकर कार्य करना चाहिए। समाज में भाईचारा बनाये रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।

दुष्यंत चौटाला ने जिला में गत दिनों हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जलभराव से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों से दावे आमंत्रित किये गए है तथा क्षतिपूर्ति सहायकों के माध्यम से भी रिपोर्ट तैयार करवाई जायेगी तथा रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि वितरित की जायेगी। उन्होंने प्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के लिए उठाये गए कदमों के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की 5 हवाई पट्टिड्ढयों को विकसित किया जा रहा है तथा युवाओं को पायलेट प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इंडिगो एवं एयर इंडिया द्वारा प्रशिक्षित पायलेटों को रोजगार दिया गया है। सरकार द्वारा पायलेट बोंड पॉलिसी भी तैयार की जा रही है ताकि पायलेट प्रशिक्षण के खर्च का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार मिलने पर उनके वेतन से भरपाई हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News