Momos Seller income: इस मेट्रो सिटी में मोमोज बेचकर सिर्फ पांच घंटे में कमाए 1 लाख से ज्यादा! महीने की कमाई होश उड़ा देगी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि एक मोमोज की दुकान सिर्फ कुछ घंटों में लाखों रुपये कमा सकती है? बेंगलुरु की एक छोटी सी मोमोज की दुकान इस सवाल का जीता-जागता उदाहरण बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने दिखाया कि इस दुकान का एक दिन का कारोबार किसी बी.कॉम ग्रेजुएट की महीने भर की कमाई से भी अधिक हो सकता है।
वीडियो बनाने वाले इंस्टाग्राम क्रिएटर कैसियस क्लाइड पेरेइरा (cassiusclydepereira) खुद इस दुकान के काम में हाथ आजमाने पहुंचे। उन्होंने मोमोज तैयार करना, ग्राहकों से बात करना और दुकान के सभी काम संभालना सीखा। शुरू में थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन जल्दी ही उन्हें समझ आ गया कि यह जगह कितनी व्यस्त और लोकप्रिय है।
A street side momo seller makes 1 lakh+ turn over a day, 30L+ a month, and 3.6cr+ turnover a year
— 𝕲𝖆𝖓𝖊𝖘𝖍 * (@ggganeshh) November 5, 2025
He will be pocketing no less than 2.5cr a year in profits, probably tax free. I cannot even imagine how much bigger guys would make
Congratulations salaried class pic.twitter.com/PZbTPa27ix
वीडियो में दिखाया गया कि सिर्फ पहले घंटे में ही 118 प्लेट मोमोज बिक गए। शाम होते-होते भीड़ और बढ़ गई। पांच घंटे के भीतर यानी शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक, कुल 950 प्लेट मोमोज बिकीं। एक प्लेट की कीमत 110 रुपये मानी जाए तो कुल कमाई 1,04,500 रुपये हुई। अगर इसे महीने के हिसाब से देखें तो यह दुकान लगभग 31 लाख रुपये तक कमा सकती है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं कैसी रहीं?
वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे सच माना, तो किसी ने साफ तौर पर शक जताया। मज़ेदार, तंज भरे और सवाल उठाते कमेंट्स का माहौल बन गया।
एक यूज़र ने लिखा, “भाई, ये तो मेरी साल भर की कमाई से भी ज़्यादा है।”
दूसरे ने सवाल किया, “110 रुपये की प्लेट कौन खरीद रहा है?”
एक तीसरे ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “भाई… अंबानी को टक्कर मिल गई।”
चौथे यूज़र ने तंज कसा, “आजकल हर कोई B.Com ग्रेजुएट से ज़्यादा कमा रहा है।”
एक और कमेंट ने आंकड़ों पर उंगली उठाई— “एक घंटे में 118 प्लेट बेच दीं? सच में?”
एक अन्य ने लिखा, “ये सब झूठ है… न सड़क किनारे मोमोज की कीमत 110 रुपये होती है, न कोई 900 प्लेट बेच सकता है।”
कई यूज़र्स ने मज़े लेते हुए टैक्स पर भी कमेंट किए। एक ने पूछा, “टैक्स भरता भी है क्या?”
यह भी ज़रूरी है कि Mint इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है।
