स्कूटी का कटा 20 लाख का चालान... मालिक के देखते ही उड़ गए होश, पुलिस की कार्रवाई से मचा हडकंप
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पुलिस ने एक स्कूटी का चालान पूरे 20 लाख 74 हजार रुपये का काट दिया। मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर चालान की तस्वीरें वायरल हो गईं और पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
दरअसल, 4 नवंबर को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी चौकी पर स्कूटी सवार अनमोल सिंघल को बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात के चलते पुलिस ने रोका। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा गया और वाहन सीज कर दिया गया। लेकिन चालान की राशि देखकर हर कोई दंग रह गया- पूरे 20 लाख 74 हजार रुपये।
जब यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच के बाद पता चला कि सब-इंस्पेक्टर से तकनीकी गलती हो गई थी। चालान भरते समय उन्होंने एमवी एक्ट की धारा 207 का जिक्र तो किया, लेकिन उसमें लागू होने वाला 2000 रुपये का मिनिमम जुर्माना सही तरीके से नहीं जोड़ा। इससे राशि की एंट्री में गड़बड़ी हो गई और चालान लाखों में पहुंच गया।
एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही चालान राशि को संशोधित कर 4 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक तकनीकी त्रुटि थी, किसी की जानबूझकर की गई कार्रवाई नहीं। अब विभाग ने ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
