तूफान से खिड़की का शीशा टूट 9 साल की बच्ची को जा लगा, मासूम ने मौके पर तोड़ा दम
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क. पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में बुधवार रात को आई तेज़ आंधी ने भारी नुकसान पहुँचाया। इस तूफानी हवा के दौरान एक मकान की खिड़की का शीशा टूट गया और सीधे गली में जा गिरा।
दुर्भाग्य से उसी समय गली में 9 साल की एक बच्ची खड़ी थी, जिस पर यह टूटा हुआ शीशा जा गिरा। शीशे के गिरने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बच्ची की पहचान शहाना उर्फ चांदनी के रूप में की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से नेहरू विहार और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं।