YouTube चैनल बनाकर अपलोड किया सिर्फ एक वीडियो, 9 साल में कमाए ₹9 करोड़
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:06 AM (IST)
नेशनल डेस्क: डिजिटल दुनिया में जहां क्रिएटर्स हर दिन नया कंटेंट डालने के लिए जद्दोजहद करते हैं, वहीं एक यूट्यूब चैनल ने अपनी सादगी से इतिहास रच दिया है। 'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की एक दिलचस्प रिपोर्ट के मुताबिक, एक चैनल ने महज एक वीडियो के दम पर पिछले 9 सालों में लगभग 1 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़ रुपये) की मोटी कमाई कर ली है। इसका मतलब है कि इस चैनल ने बिना किसी ताम-झाम के हर साल औसतन 1 करोड़ रुपये की कमाई की।
क्या है इस जादुई वीडियो में?
इस चैनल का नाम है 'फायरप्लेस 10 आवर्स' (Fireplace 10 Hours)। नाम की तरह ही इसका कंटेंट भी बिल्कुल सीधा है: इस 10 घंटे लंबे वीडियो में सिर्फ जलती हुई लकड़ियों (फायरप्लेस) का दृश्य और उसकी चटकने वाली सुकूनभरी आवाज है। इस इकलौते वीडियो को अब तक 157 मिलियन (15.7 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिर्फ इस एक वीडियो के भरोसे चैनल ने 1.11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़ लिए हैं।
