आगरा में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, टूटी खिड़कियां; यात्रियों में दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के भोपाल से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन जा रही वंदे भारत ट्रेन पर आगरा रेल मंडल में बुधवार को हुए पथराव में ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए। भोपाल से निजामउद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पहले भी पत्थरबाजी हो चुकी है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुधवार को आगरा रेल मंडल के मनिया और जाजऊ स्टेशन के बीच में ट्रेन पर पथराव हुआ।
उन्होंने बताया कि पथराव में सी-7 कोच के सीट नंबर 13-14 का शीशा टूट गया। सूचना पाकर पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। इस संबंध में आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन पर पथराव की सूचना मिली है, इसकी जांच करायी जा रही है। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी है।