शेयर बाजार: सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी 21,550 से नीचे,  IT शेयरों में गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  वैश्विक बाजार में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 675.79 अंक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 675.79 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 70,879.40 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का 50 शेयर वाला सूचकांक निफ्टी 187.85 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,555.40 अंक पर रहा।

सेंसेक्स सूचकांक में 27 कंपनियों के शेयर में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। निफ्टी में सूचीबद्ध 44 कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली रूप से फायदे में रहा।

यूरोपीय और अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 376.32 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध खरीदारी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News