IPO on 8th November: निवेश का सुनहरा मौका: 8 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा धांसुधार IPO, शेयर की कीमत मात्र ₹24
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 09:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में बढ़ती लिस्टिंग के बीच 8 नवंबर को एक और SME कंपनी नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स (इंडिया) लिमिटेड अपना IPO लेकर आ रही है। इस सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी का प्राइस बैंड ₹20 से ₹24 प्रति शेयर तय किया गया है, और यह इश्यू 12 नवंबर तक खुला रहेगा। नीलम लिनेन इस IPO के जरिए ₹13 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है, जिसमें कंपनी 54.18 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू जारी करेगी। यह एक पूर्णत: फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें प्रमोटर्स अपने शेयर नहीं बेचेंगे।
निवेश के लिए जरूरी जानकारी
इस IPO में एक लॉट में 6000 शेयर होंगे, जिसकी कीमत ₹24 प्राइस बैंड के आधार पर ₹144,000 होगी। हाई नेटवर्थ निवेशकों को न्यूनतम दो लॉट खरीदने की आवश्यकता होगी, जिसके लिए उन्हें ₹288,000 का निवेश करना होगा। इश्यू का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशन निवेशकों के लिए, और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 नवंबर को होगा, और यह IPO 18 नवंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकता है।
कंपनी के बारे में
नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स महाराष्ट्र की एक छोटी टेक्सटाइल कंपनी है, जो सॉफ्ट होम फर्निशिंग जैसे बेडशीट, डुवेट कवर, तकिया कवर, तौलिए, दोहर और गलीचे के साथ ही शर्ट और अन्य परिधानों का निर्माण करती है। इसका उत्पाद पोर्टफोलियो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचता है, जिसमें यूएसए, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के बड़े स्टोर्स इसके ग्राहक हैं।
कंपनी की दो विनिर्माण इकाइयां ठाणे, महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थित हैं। नीलम लिनेन रोजाना 4000 सेट का उत्पादन करती है, और इसकी क्षमता 6000 सेट प्रतिदिन की है। कंपनी के घरेलू ग्राहक विजय सेल्स, अमेजन, मीशो, और एमर्सन स्टोर जैसे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह टीजेएक्स, पेम अमेरिका, लिनक्राफ्ट ऑस्ट्रेलिया, बिग लॉट्स, और यूएस पोलो एसोसिएशन जैसी बड़ी कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है।