Condoms बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, अब प्रमोटर के फैसले पर टिकी नजर
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क। शेयर बाजार में कई बार ऐसे मल्टीबैगर शेयर सामने आते हैं जो निवेशकों की किस्मत बदल देते हैं। कंडोम और हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी कयूपिड लिमिटेड (Cupid Ltd) के शेयरों ने इस साल कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। साल 2025 में अब तक इस शेयर ने 524 प्रतिशत का हैरतंगेज रिटर्न दिया है यानी महज एक साल में निवेशकों का पैसा 6 गुना से ज्यादा हो गया है। बुधवार 24 दिसंबर को कंपनी का शेयर 1% की बढ़त के साथ 474.65 रुपये पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस कंपनी की मजबूती और शेयर की तेजी के पीछे के बड़े कारण।
Cupid Limited क्या करती है?
कयूपिड लिमिटेड मुख्य रूप से पर्सनल हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेक्टर में काम करती है। कंपनी पुरुष और महिला कंडोम, वाटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जैली और IVD (In-Vitro Diagnostic) किट का निर्माण करती है। नासिक (महाराष्ट्र) स्थित यूनिट में हर साल 48 करोड़ पुरुष कंडोम, 5.2 करोड़ महिला कंडोम और 21 करोड़ लुब्रिकेंट जैली सैशे बनाने की क्षमता है। यह दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसे WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और UNFPA से पुरुष और महिला दोनों कंडोम की सप्लाई के लिए प्री-क्वालिफिकेशन स्टेटस मिला है।
गिरवी रखे शेयरों (Pledged Shares) में भारी कटौती
शेयर की तेजी का एक बड़ा कारण प्रमोटर्स द्वारा गिरवी रखे गए शेयरों को छुड़ाना है। 30 सितंबर तक प्रमोटर्स की गिरवी हिस्सेदारी 36.13% थी जो अब घटकर महज 20% रह गई है। सीएमडी आदित्य कुमार हलवासिया के मुताबिक गिरवी शेयरों में कमी कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और वित्तीय अनुशासन (Financial Discipline) को दर्शाती है। इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर और बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: 5-Star से लेकर सस्ते Hotels तक हमेशा ही क्यों बिछाई जाती है सफेद बेडशीट? जानें इसके पीछे का कारण
कैसा रहा है रिटर्न का सफर?
कयूपिड के शेयरों ने लंबी और छोटी दोनों अवधि में निवेशकों को मालामाल किया है:
-
6 महीने में: 395% का उछाल।
-
1 साल (2025) में: 524% का शानदार रिटर्न।
-
5 साल में: चौंकाने वाला 3,752% रिटर्न।
वैल्यूएशन और मार्केट कैप
इतनी बड़ी तेजी के बाद स्टॉक का P/E रेशियो 264.54 पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि शेयर फिलहाल काफी महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का कुल मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) अब करीब 12,743 करोड़ रुपये हो चुका है।
