VIDeo: महिला ने ज्वैलर की दुकान में मिर्च पाउडर आंखों में फेंक गहने लूटने की कोशिश की, दुकानदार ने 20 सेकंड में 17 थप्पड़ों से सिखाया सबक

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  अहमदाबाद में एक अनोखी घटना कैमरे में कैद हो गई, जब एक महिला की लूट की कोशिश उलटी पड़ गई। उसने जो सोचा था कि एक चालाकी भरा ‘शिकार’ होगा, वह पलभर में उसकी सबसे बड़ी भूल बन गया।

ग्राहक बनकर आई, मिर्च पाउडर से किया हमला
यह मामला अहमदाबाद के राणिप इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम का है। CCTV फुटेज में दिखाई देता है कि एक महिला मुंह पर दुपट्टा बांधकर ग्राहक बनकर दुकान में आती है। वह सामान्य ग्राहक की तरह आभूषण देखने का नाटक करती है। लेकिन कुछ ही पलों में अचानक अपने बैग से मिर्च पाउडर निकालकर दुकानदार के चेहरे पर फेंक देती है, ताकि उसे अंधा कर चोरी की कोशिश कर सके।

दुकानदार की बिजली जैसी प्रतिक्रिया
लेकिन महिला का प्लान उसके ही खिलाफ चला गया। दुकानदार ने झटके में हमले से बचते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ, वो देखने वालों को हैरान कर गया। दुकानदार ने 20 सेकंड में करीब 17 बार थप्पड़ मारे और फिर उसे दुकान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग दुकानदार की फुर्ती और हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की तलाश
महिला मौके से भाग निकली, लेकिन राणिप पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द उसे हिरासत में लिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर चर्चा
घटना का वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग दुकानदार की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ऐसी घटनाएं छोटे कारोबारियों के लिए चेतावनी हैं कि सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News