महाकुंभ में कमला नाम के साथ कदम रखेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन, स्वामी कैलाशानंद ने दिया अपना गोत्र

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की विधवा पत्नी लॉरेन पॉवल जॉब्स इस महाकुंभ में कल्पवास के लिए आ रही है। इस दौरान वे साधू- संतों के साथ रहेंगी और कल्पावास करेंगी। उन्हें लेकर कहा जाता है कि अपने पति की तरह लॉरेन भी हिंदू और बौद्ध धर्म से खास जुड़ाव रखती हैं और अक्सर ऐसे धार्मिक समागमों में उनकी मौजूदगी देखी जाती रही है। 

PunjabKesari

आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका एक हिंदू नाम भी है। वह प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि, "वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम 'कमला' रखा है और वह हमारी बेटी के समान हैं।  यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं। महाकुंभ में सभी का स्वागत है।'

लॉरेन को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि वे 13 जनवरी को आएंगी। महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स के लिए ठहरने की व्यवस्था विशेष महाराजा डीलक्स कॉटेज में की गई है। वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में 29 जनवरी तक रहेंगी और सनातन धर्म को अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगी। इसके साथ ही, वह 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News