बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंचा स्टार क्रिकेटर, चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद...देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो अंदर बाहर होते रहते हैं। अब उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम में वापसी कर ली है। वहीं कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 34 विकेट ले चुके हैं। वहीं 81 वनडे मैचों में खेलते हुए 134 विकेट चटकाए हैं।

PunjabKesari

इसी बीच भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वे वेस्टइंडीज दौरे से बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। फोटो में कुलदीप बाबा बागेश्वर धाम के पास जमीन पर बैठे हाथ जोड़ते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम मुकालात बीते दिन उनके जन्मदिन पर की थी। कुलदीप यादव भगवान में काफी ज्यादा आस्था रखते हैं। इससे पहले भी उनको कई बार मंदिरों में जाते हुए देखा गया है,  जिसकी जानकारी वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके देते रहते हैं। हाल ही में वे वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन भी करके आए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News