शुक्रवार से शुरू होगा राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप का पहला चरण

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चोटी के राइडर राजीव सेतु और सेंतिल कुमार सहित देश के 100 से अधिक राइडर शुक्रवार से श्रीपेरम्बुदूर में होने वाली एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार इन रेस का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा। रेस के लिए एमएमआरटी ट्रैक को कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप ही तैयार किया गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीम होंडा, टीवीएस, केटीएम और यामाहा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चारों वर्गों प्रो स्टॉक 301-400 सीसी, प्रो स्टॉक 165 सीसी, नोवाइस (स्टॉक 165 सीसी) और लड़कियों के वर्ग (स्टॉक 165सीसी) में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस बार कुल 17 निजी टीमें भाग ले रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News