Cancer Alert: शरीर में कैंसर का पहला संकेत क्या होता है? जानें डिटेल में
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अक्सर धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। कई बार इसके शुरुआती लक्षण इतने आम होते हैं कि लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यदि समय रहते इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो जीवन बचाना संभव है।
बिना वजह वजन घटे तो सतर्क हो जाएं
अगर आपका वजन बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के अचानक गिर रहा है तो यह चिंता का विषय हो सकता है। यह कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। विशेष रूप से पेट, फेफड़े या अग्नाशय से जुड़ा कैंसर वजन घटने का कारण बन सकता है।
सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है अलार्म
अगर आपको बिना ज्यादा मेहनत किए भी सांस फूलने की समस्या हो रही है या सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है तो यह भी कैंसर की तरफ इशारा कर सकता है। खासतौर पर फेफड़ों से जुड़े कैंसर में ऐसा देखने को मिलता है।
लगातार थकान और कमजोरी
अगर आप हर वक्त थके-थके महसूस करते हैं और आपको थोड़ी सी मेहनत करने में भी बहुत कमजोरी लगती है तो यह सिर्फ कमजोरी नहीं बल्कि शरीर में चल रहे गंभीर बदलाव का लक्षण हो सकता है। कई बार रक्त की कमी या कैंसर कोशिकाएं शरीर की ऊर्जा को खत्म कर देती हैं।
नाक, मसूड़े या मल में खून आना
यदि आपकी नाक, मसूड़ों या मल से बार-बार खून आता है और इसकी कोई साफ वजह नहीं है तो यह भी शरीर में छिपे कैंसर की निशानी हो सकती है। इसे मामूली समझकर टालना आपकी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है।
शरीर में गांठ या सूजन को न करें नजरअंदाज
अगर शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ या असामान्य सूजन महसूस हो रही है तो इसे नजरअंदाज न करें। कई बार यह गांठ कैंसर की शुरुआती अवस्था का संकेत होती है। बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना ही समझदारी है।