कठुआ रेप केस में आया नया मोड़-SSP सुलेमान चौधरी का हुअा तबादला, श्रीधर पाटिल बने नए SP

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 10:02 AM (IST)

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश की आत्मा को झंकझोर कर रख दिया है। बताया जा रह है कि गैंगरेप और हत्या के इस मामले में महबूबा मुफ्ती सरकार ने कठुआ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुलेमान चौधरी का तबादला कर उनकी जगह श्रीधर पाटिल को नया एसपी बनाया है।चार्जशीट पर उठ रहे सवालों के कारण महबूबा ने एेसा फैसला  लिया है। लेकिन प्रशासन इसे आम तबादलो की तरह ही बता रही है। गृह विभाग ने कठुआ के एसएसपी समेत सात आईपीएस रैंक के पुलिस अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति की है।

इन्हें तत्काल निर्देशित स्थान पर चार्ज लेने को कहा गया है। एसएसपी कठुआ सुलेमान चौधरी को एआईजी सीआईवी पीएचक्यू, शैलेंद्र कुमार मिश्रा कमांडेंट आईआर-2 बटालियन को एसपी शोपियां, एसपी कुलगाम श्रीधर पाटिल को एसपी कठुआ, एसपी शोपियां अंबारकर श्रीराम दिनकर को एसपी कुपवाड़ा, एसएसपी कुपवाड़ा शमशेर हुसैन को कमांडेंट जेकेएपी 13वीं बटालियन, एसपी सोपोर हरमीत सिंह को एसपी कुलगाम, एसपी पीसीआर श्रीनगर जावेद इकबाल को एसपी सोपोर का पद दिया गया है। गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आरके गोयल की ओर से आदेश जारी हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News