श्रीनगर: पुलिस को मिली बड़ी कमायाबी, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 02:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। पुलिस ने दोनों की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी अरशद मुश्ताक और सुहैल मजीद मीर के रूप में की है। श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए।

पुलिस ने कहा कि दोनो के खिलाफ परिम्पोरा श्रीनगर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘जेईएम के दो आतंकवादी सहयोगी, बडीबाग पुलवामा के अरशद मुश्ताक और मचपुना पुलवामा के सुहैल मजीद मीर को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 02 ग्रेनेड बरामद किए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News