श्रीगंगानगर: हाईटेंशन लाइन से टकराई बस, करंट फैलने से 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 02:00 PM (IST)

श्रीगंगानगर: राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रोडवेज की एक बस हाईटेंशन लाइन को छू गई जिससे बस में करंट दौड़ गया और उसमें आग लग गई। आग फैलने से 2 लोगों की मौत हो गई व 5 लोग झुलस गए। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। अनूपगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सोहना राम ने बताया कि अनूपगढ़-नाहरावाली सड़क पर राधा स्वामी सत्संग डेरे के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। करंट लगने से परमा राम (70) और राम लाल नायक (35) की मौके पर ही मौत हो गई।PunjabKesari

श्रीगंगानगर में किसान अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रह हैं और उन्होंने चक्काजाम किया हुआ है। इस कारण बसें गलियों से होकर जाने के लिए मजबूर हैं। बुधवार रात को भी वह बस गली से गुजर रही थी जिस दौरान वह हाईटेंशन वायर से टकरा गई और  बस में आग लग गई। हादसे में मरने वालों के परिजन को राजस्थान सरकार ने 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को 5-5 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। पुलिस के अनुसार बस में सवार अन्य लोग समय रहते बस से उतर गए जिस कारण वह झुलसने से बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News