SRH के इस खिलाड़ी ने IPL डेब्यू पर किया धमाल, दोनों हाथों से की गेंदबाजी और बल्ले से भी कर दिखाया जादू, Video में देखें

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 15वां मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन मैदान पर हुआ जहां एक अनोखी घटना देखने को मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद के श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने इस मैच में एक खास प्रदर्शन किया। मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए सबको हैरान कर दिया। उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के खिलाफ बाएं हाथ से गेंदबाजी की जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को उन्होंने दाएं हाथ से गेंदबाजी की। यह पहला मौका नहीं था जब मेंडिस ने ऐसा किया वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई बार दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं।

 

 

 

 

कामिंदु मेंडिस ने आईपीएल में अपनी डेब्यू मैच पर कमाल किया और पहले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को आउट कर दिया। उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि मेंडिस दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं।

अब बात करें मैच की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 120 रन पर ऑलआउट कर दिया। कोलकाता के गेंदबाज वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को मैच में कोई मौका नहीं दिया। अंत में कोलकाता ने यह मुकाबला 80 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

वहीं हैदराबाद के लिए कामिंदु मेंडिस ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में चार रन देकर एक विकेट लिया और फिर बल्लेबाजी में 20 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News