मुंबईः अब हर कहीं थूकने वालों की खैर नहीं!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2016 - 05:41 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार पीएम माेदी के स्वच्छ भारत अभियान काे लेकर बेदह गंभीर नजर अा रही है। अब जल्द ही महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने वाला विधेयक लागू हाेने वाला है, जिसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालाें की खैर नहीं। जी हां, इस विधेयक के पास हाेते ही अब जाे लाेग सरेअाम कुछ खाने के बाद सड़क पर ही थूकने लगते है, सरकार उनसे जुर्माना वसूल करेगी।

सरकार ने यह कदम तेजी से फैल रहे तपेदिक जैसे संक्रामक रोग पर काबू पाने के लिए उठाया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बताया कि प्रस्तावित कानून के मुताबिक, पहली बार थूकने पर दोषियों को 1,000 रुपए का जुर्माना होगा। साथ ही सार्वजनिक स्थान या सरकारी कार्यालयों में एक दिन सामुदायिक सेवा करनी होगी। 

वहीं, दूसरी बार थूकने पर 3,000 रुपए जुर्माना और तीन दिन की सामुदायिक सेवा। इसके साथ ही अगर काेई शख्स बार-बार ऐसा करते पाया गया, ताे उस पर 5,000 रुपए जुर्माना और 5 दिन की सामुदायिक सेवा का प्रावधान है। इसका मकसद दोषी को सफाई की अहमियत समझाना और ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News