दर्दनाक हादसे: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वाराणसी में पिछले कुछ दिनों में अपराध और हादसों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं। सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि साइबर ठगी और चोरी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। यहाँ वाराणसी की कुछ प्रमुख खबरें विस्तार से दी गई हैं।

सड़क हादसे और मौतें
जंसा में दर्दनाक हादसा: जंसा थाना क्षेत्र के बरनी गांव के पास एक बाइक गड्ढे में गिर जाने से समृद्धि देवी (55) की मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ रिश्तेदार से मिलने जा रही थीं।

ट्रेन से कुचलकर मौत: जंसा थाना क्षेत्र में ही सुबह 6 बजे गंगाराम पटेल (70) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है कि उन्हें कम सुनाई देता था और वह नित्य क्रिया के लिए ट्रैक की ओर गए थे।

साइबर क्राइम और धोखाधड़ी
एक लाख की ठगी: फूलपुर के सतीश कुमार के साथ यूपीआई मशीन का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

महिलाओं ने उड़ाई चेन: कैंट रेलवे स्टेशन के पास ऑटो में बैठीं पांच महिलाओं और एक बच्ची ने प्रयागराज की शाश्वती पांडेय की 10 ग्राम सोने की चेन चुरा ली। दूसरी घटना में, पांडेयपुर में ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाओं ने वैष्णवी बरनवाल की चेन चुरा ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News