छह नवंबर से कश्मीर का दौरा करेंगे केंद्र के विशेष प्रतिनिधि

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर पर बातचीत के लिए केंद्र के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए गए दिनेश्वर शर्मा राज्य में विभिन्न पक्षों से वार्ता करने के लिए छह नवंबर से घाटी का दौरा करेंगे।

अधिकारियों ने वीरवार को बताया कि 61 वर्षीय शर्मा अपनी यात्रा में प्रदेश के राजनीतिक नेतृत्व से बातचीत करेंगे और उन अन्य संगठनों से भी संवाद करेंगे जो उनसे मिलने के लिए आगे आते हैं। पूर्व आईबी प्रमुख शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि नई भूमिका में वह ऑनलाइन दुष्प्रचार का मुकाबला करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि शांति प्रक्रिया में युवा और विद्यार्थी भागीदार बनें।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं किसी ब्लिंकर (यह देखो और यह नहीं देखो) के साथ घाटी नहीं जा रहा। मैं हर उस आम आदमी से मिलने जा रहा हूं जिसकी वाकई कोई शिकायत है।’’ केरल कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी को पिछले दिनों केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर पर सतत वार्ता के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। बिहार से ताल्लुक रखने वाले शर्मा ने कहा कि उनका कश्मीर से भावनात्मक लगाव रहा है क्योंकि 1992 में पहली फील्ड पोसिं्टग पर वह वहीं गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News