जम्मू-कश्मीर: SIU ने अनंतनाग में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति की संपत्ति कुर्क की

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 04:40 PM (IST)

श्रीनगर:  जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति के घर को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, एसआईयू ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दक्षिण कश्मीर जिले के धनवेतेहपुरा कोकरनाग में स्थित मोहम्मद इश्हाक मलिक के घर को कुर्क किया। 

अधिकारियों के मुताबिक, मलिक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी अनंतनाग जिला जेल में बंद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News