महागठबंधन की तैयारी, सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों को डिनर पर किया आमंत्रित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 08:18 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के चलते अभी से ही महागठबंधन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कवायद के चलते कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को 13 मार्च को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है जिसे भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के ताजा प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पार्टी के एक जानकार सूत्र ने बताया कि संसद में सरकार पर हमला बोलने के लिए विपक्षी दलों द्वारा हाथ मिलाए जाने की पृष्ठभूमि में यह पहल विपक्ष को मजबूत करने तथा 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए संयुक्त मोर्चे की नींव रखने की दिशा में एक कदम है। सोनिया ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है। इससे पहले टी.आर.एस. प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श करने का प्रस्ताव दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News