'स्टेशन पर एक तस्वीर ली थी, जो अब अंतिम याद बन गई', जलगांव ट्रेन हादसे में मां को खोने के बाद फूट-फूटकर रोया बेटा
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जलगांव के पास पचोरा में हुए पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में नेपाल की महिला कमला भंडारी की मौत हो गई। ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद कई लोग चलती ट्रेन से कूद गए और विपरीत दिशा से आ रही अन्य ट्रेन से टकरा गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई, जिनमें कमला भंडारी भी शामिल थीं।
निधन की खबर मिलते घटनास्थल पर पहुंचा
कमला भंडारी के बेटे तपेंद्र को अपनी मां के निधन की खबर मिलने के बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे तपेंद्र को यकीन ही नहीं हुआ कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर ली थी, जिसे अब वह अपनी मां की आखिरी तस्वीर मानते हैं। तपेंद्र ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह तस्वीर उनकी मां की अंतिम विदाई का गवाह बनेगी।
कमला भंडारी और उनकी पत्नी राधा भंडारी पुष्पक एक्सप्रेस से लखनऊ से मुंबई जा रही थीं। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद लोग घबराकर भागने लगे और अफरा-तफरी में कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान कमला भंडारी भी कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई।
'स्टेशन पर ली तस्वीर बनीं अंतिम याद'
कमला भंडारी के बेटे तपेंद्र जब घटनास्थल पहुंचे, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। वे गुस्से और दुख में तितर-बितर हुए पत्थरों और मिट्टी को इकट्ठा करने लगे, जहां उनकी मां का कपड़ा और खून के निशान थे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और अन्य लोग उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते रहे। तपेंद्र ने कहा, "मैंने अपनी मां के साथ लखनऊ स्टेशन पर उनकी एक तस्वीर ली थी, जो अब मेरी मां की अंतिम याद बन गई।"
घटना के बाद कमला भंडारी के शव का पोस्टमार्टम जिला सामान्य अस्पताल में किया गया और प्रशासन ने शव को नेपाल भेजने की व्यवस्था की। तपेंद्र ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मां का शव उसी ट्रेन से नेपाल न भेजा जाए जिसमें हादसा हुआ। उन्होंने अनुरोध किया कि शव को एंबुलेंस या एयर एंबुलेंस से भेजने की व्यवस्था की जाए।