कांटे वाले बाबा से लड़की ने की बदतमीजी, Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 12:46 AM (IST)
नेशनल डेस्कः प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में आए कई साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईआईटीयन बाबा, एयरफोर्स बाबा, गोल्डन बाबा और कई अन्य बाबा इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं। वहीं इसके अलावा कई यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स साधु संतो को परेशान करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कांटे वाले बाबा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए हैं, जिसे फर्जी बताकर वायरल किया जा रहा है।
बाबा के साथ लड़की ने की बदतमीजी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की (जिसे यूट्यूबर बताया जा रहा है) कांटे वाले बाबा के पास जाती है और उनसे पैसे मांगती हुई नजर आ रही है। लड़की बाबा से कह रही है, "आप तो साधु हैं, आपने सांसारिक मोह-माया को त्याग दिया है, तो आपको पैसे की क्या जरूरत है? हमें पैसे दे दीजिए, हम भोज का इंतजाम कर देंगे।"
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बाबा के साथ बदतमीजी से पेश आ रही है। बाबा के आस-पास अन्य लोग भी खड़े हैं, लेकिन बाबा डरे हुए नजर आते हैं। वह लड़की से पैसे देने से मना करते हुए कहते हैं कि उनके घर में बेटियां हैं और वह किसी से भी पैसे नहीं लेना चाहते। इस दौरान बाबा की आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं, और वह लड़की से बार-बार विनती करते हैं कि वह उन्हें छोड़ दे।
वायरल वीडियो में लड़की की हरकत देख यूजर्स भड़के
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने लड़की के व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने लड़की को आड़े हाथों लिया और उसे न सिर्फ असंवेदनशील बल्कि गलत तरीके से बाबा को परेशान करने के लिए दोषी ठहराया। कई यूजर्स ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि कांटे वाले बाबा, जो महाकुंभ में अपनी श्रद्धा से दान लेने के लिए आए थे, किसी से भी पैसे नहीं मांगते, और यह लड़की उनका अनादर कर रही है।
कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि साधु-संतों को अपनी श्रद्धा और विश्वास के आधार पर दान दिया जाता है और बाबा ने अपनी इच्छानुसार ही वह पैसे एकत्र किए थे। वह किसी से भी यह पैसे नहीं मांग रहे थे लेकिन लड़की ने बिना वजह इस मामले को बढ़ा दिया।