महाकुंभ में खो गई सास, फूट-फूट कर रोने लगी बहू, लोग बोले- आजकल भी ऐसी बहुएं....

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ से जुड़ी कई सारी खबरें वायरल हो रही हैं। इससे जुड़े कई वायरल वीडियोज़ भी सामने आए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला रो रही है। महिला से जब रोने का कारण पूछा जाता है तो वह कहती है कि उसकी सास खो गई है। डिटेल में जानते हैं इस वीडियो के बारे में-  

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Apna Bihar (@apna_bihar22)

>

सामने आए वायरल वीडियो में एक महिला रोती हुई महिला से पूछ रही है कि, ‘क्या हो गया है, तुम क्यों रो रही हो?’ तो महिला बताती है कि वो अपनी सास के साथ कुंभ नहाने आई थी और वो अब खो गई हैं, तो वहां मौजूद लोग महिला को ढांढस बंधा रहे हैं कि घबराने की बात नहीं है, अनाउंसमेंट से अनाउंस करा दो और यहां पुलिस के लोग मौजूद हैं, ढूंढकर ला देंगे आप रोइये मत।

वीडियो को 2 लाख 33 हजार लोग लाइक्स मिल चुके हैं और 56 हजार लोगों ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘महाकुंभ से मार्मिक दृश्य, सासुमां के लिए रोती बहू।’

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं-

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम गांव वाले हैं, हमने अभी तक अपने संस्कार खोये नहीं हैं. इस बहन ने यह साबित कर दिया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि इनके आंसू बता रहे हैं ये ससुराल में सास नहीं मां पाई हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल की बहू ऐसी आ रही हैं जो ये चाहती हैं कि सास, ननद सब दूर रहें। सिर्फ हम दो हमारे दो। ऐसी बहू 2 परसेंट हैं, जिनके वजह से ये धर्म संस्कार बचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News