राजस्थान में बड़ा रेल हादसा, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी कोटा से दिल्ली की ओर जा रही थी। यह घटना पिछले तीन महीनों में सवाई माधोपुर स्टेशन पर हुआ दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी एक मालगाड़ी के डिब्बे यार्ड में पटरी से उतर गए थे।

हादसा कैसे हुआ?

घटना के अनुसार, कोटा से दिल्ली जा रही मालगाड़ी में सभी डिब्बों में कोयला भरा हुआ था। जैसे ही यह मालगाड़ी सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, यार्ड के पास पटरी बदलते वक्त अचानक चार डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई और न ही रेलवे ट्रैक पर कोई रुकावट आई। अन्य ट्रेनों का संचालन जारी रहा। रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की। हादसे में एक पटरी भी पूरी तरह से टूट गई, जिससे जांच की आवश्यकता बन गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पटरी से उतरे डिब्बों को सही किया जाएगा।

पिछला रेल हादसा

इससे पहले 27 अक्टूबर 2024 को भी सवाई माधोपुर स्टेशन के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर एक हादसा हुआ था। उस समय एक मालगाड़ी जो दिल्ली से मुंबई जा रही थी, जब सवाई माधोपुर स्टेशन के पास लूप लाइन पर जाती हुई थी, तो तीसरा डिब्बा पटरी से उतर गया था। इस हादसे के कारण ट्रेनों के संचालन में कोई रुकावट नहीं आई क्योंकि यह घटना लूप लाइन पर हुई थी। कुछ घंटों की मेहनत के बाद, पटरी से उतरे डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ा लिया गया और मालगाड़ी को फिर से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News