65 लाख लोगों ने देखा ये वीडियो, सच्चाई जानना आपके लिए बेहद जरूरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक एक पुलिसवाला लोगों को बता रहा है कि अलग एलपीजी सिलेंडर में किसी वजह से आग लग जाए तो उसपर कैसे काबू किया जाए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का सच जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

यह वीडियो था सिर्फ एक डेमोनस्ट्रेशन
 दरअसल  इस तरीके से सिलेंडर में लगी आग तो बुझाई जा सकती है लेकिन सिर्फ फायर ऑफिसर जिन्हें पूरा अनुभव है वही इस काम को कर सकते हैं। ये वीडियो फायर स्टेशन की तरफ से दिखाया गया एक डेमोनस्ट्रेशन था। जिसमें लोगों को ये बताने की कोशिश की जा रही थी कि फायर ऑफिसर किस तरह से सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश करते हैं। इस तरीके से आग बुझाना आम आदमी के काफी जोखिम भरा हो सकता है। 

65 लाख बार देखा गया वीडियो
वीडियो को 19 मार्च को पोस्ट किया गया था। 21 मार्च यानी दो दिन के ही अंदर वीडियो को 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं तबतक इसको 2 लाख से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News