इस रविवार PM मोदी नहीं करेंगे देशवासियों से 'मन की बात'!

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डैस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी पर देश की जनता से अपने मन की बात करते हैं। पीएम अलग-अलग मुद्दों और लोगों द्वारा भेजे गए विचारों व सुझावों पर अपनी बात साझा करते हैं। लेकिन इस  रविवार शायद पीएम मोदी देशवासियों से मन की बात नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे शनिवार सुबह तीन देशों- पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा पर रवाना हुए हैं। ऐसे में पीएम के मन की बात पर इस माह विराम लग सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस पर कोई बयान नहीं आया है कि पीएम मन की बात करेंगे या नहीं। बता दें कि मोदी आज पुर्तगाल में रहेंगे और वहां लिस्बन में प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा से मिलेंगे।

पुर्तगाल के बाद मोदी 25-26 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। मोदी 26 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस महीने का आखिरी रविवार 25 जून को पड़ रहा है, और वे इस दिन अमेरिका में होंगे। उल्लेखनीय है कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी पर सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया था। वहीं जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था और भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News